शनिवार, 25 जनवरी 2014

Dr. Kumar Vishwas's के एक पोस्ट पर टिप्पणी



लालू यादव के चारा घोटाला से सबक लेकर उ.प्र. सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक स्कूल को चारागाह बना दिया है। यह महान शिक्षाविद मुलायम सिंह जी औरउनकी संस्था समाजवादी पार्टी की दूरदर्शी सोच का नतीजा है । जब हर गाँव के स्कूल में घास उगेगी तो चारे की कमीं नहीं होगी और फिर कोई चारा घोटाला भी नही होगा । रही बात बच्चो के पढाई की तो शायद महान  समाजवादी मुलायम जी अपने पुत्र अखिलेश यादव की तरह प्रदेश के हर बच्चे को विदेश में पढाने की योजना बनाई होगी । इसी महान उद्देश्य को लेकर उनके कर्मठ मंत्री आजम खाँ साहब अपने समाजसेवी विधायकों के साथ यूरोप की कठिन यात्रा पर गए हैं। वैसे भी बच्चों की चिन्ता उनसे अच्छा कौन कर सकता है अपने कुनबे के सभी बच्चो को उन्होने मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद जैसे खिलौने देकर बहला रखा है ।बहुजन हिताय पूर्व मुख्यमंत्री बहन सूश्री मायावती जी बच्चों के संदर्भ में वैसे भी अनुभवहीन है । रही बात नेहरू - सोनिया गाँधी परिवार की तो वे इसे स्कूल समझते ही कहाँ है । वे तो दून कालेज जैसे यूरोपीय तर्ज पर बने स्कूल या फिर यूरोप में बने स्कूलों से परिचित है और राहुल बाबा जिन्होने यूरोप में गोल्फ के हरे हरे मैदान देखे है वे इन घास युक्त संरचना को गरीब भारत के गाँवों के छोटे -छोटे गोल्फ खेलने का मैदान समझते है । पढाई -लिखाई तो गाँव के बच्चे विदेश में करते होंगे । इसमें इस मासूम राजकुमार की क्या गलती है ? उसे तो बस इतना पता है की भारत गरीब है और जब तक गरीब है तबतक उसका परिवार राजा, रानी और राजकुमार का निर्बाध सुख भोग सकते है। कुमार साहब आप एक भावुक कवि और छोटी सोच वाले आम आदमी हो जो चुनाव में स्कूल और अस्पताल की बात कर रहा है । ये सब तो विदेशों में है ही । अगर सोचना है तो धर्म के बारे में सोचो, जाति के बारे में सोचो, परिवार के बारे मे सोचो ।यही चुनाव का गणित है लेकिन कवि जो ठहरे ,गणित तो कमजोर होगा ही । आजकल चुनाव में सामाजिक अभियांत्रिकी की भी खूब हलचल मची रहती है किन्तु कवि महोदय आप तो अभियांत्रिकी की पढाई भी पूरी नही पढे । लेकिन एक बात और है की अबकी दिल्ली के चुनाव में पुराना पाठ्यक्रम बदल गया है और नये पाठ्यक्रम में आम आदमी जुड़ गया है पुराने विशेषज्ञ जैसे दिल्ली में फिसड्डी साबित हुए है वही पूरे देश में होने वाला है ।

 जय हिन्द !

 दिल्ली
 20 जनवरी 2014

*****

1 टिप्पणी:

  1. The Insurance Fraud Detection Market is expected to grow from USD 2.5 billion in 2019 to USD 7.9 billion by 2024, at a Compound Annual Growth Rate (CAGR) of 25.8% during the forecast period. The major factors driving the growth of the market are the need to manage huge volumes of identities by organizations effectively; improving operational efficiency & enhancing the customer experience; increasing adoption of advanced analytics techniques; and stringent regulatory compliances. The SMEs segment is expected to grow at a higher CAGR during the forecast period, owing to the increasing incidences of insurance frauds and cyber attacks on SMEs. The SMEs are small in terms of their size but cater to a large number of customers globally.

    जवाब देंहटाएं